Breaking News

युवा राजद का राजभवन मार्च होगा ऐतिहासिक : चंदन यादव

लाइव खगड़िया : युवा राजद की एक बैठक शनिवार को राजेंद्र नगर स्थित युवा राजद के प्रदेश महासचिव के आवास पर आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने किया.

वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा की प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार जैसे बढ़ते अपराध सहित बेरोजगारी,महंगाई व शैक्षणिक अराजकता एवं गुजरात में बिहारियों पर हो रहे हमले के विरोध में युवा राजद का राजभवन मार्च ऐतिहासिक होगा.जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है.राजभवन मार्च को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.साथ ही उन्होंने जिले के युवाओं से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में होने वाले राजभवन मार्च में भाग लेने अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचने की अपील किया.

मौके पर शुभंकर यादव,गुलशन यादव, पिंटू यादव,पिंटू पासवान, रंजन कुमार,राजीव साह, राजा कुमार, मनीष रंजन, मदन पासी, अंशु कुमार, सौरव यादव,आर्यन कुमार, इंद्रजीत, सुमित,छोटू,रवि,अभिमन्यु,मिथुन, पंकज,अभय,विशाल, पिंटू,अंकित,श्याम, पंकज, राजीव रंजन,राजेश, चिंटू कुमार,रवि,किशन,ललन यादव,अनंत,सुधाकर,प्रभाकर,गुंजन आदि मौजूद थे.

Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!