स्वास्थ्य माफियाओं के खिलाफ जाप व युवा शक्ति की मुहिम तेज
लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक एवं युवा शक्ति ने फर्जी डाॅक्टर,नर्सिंग होम व जांच घर के खिलाफ जिले में मुहिम तेज कर दी है.इस क्रम में शुक्रवार को गोगरी में जुलूस निकाला गया.जिसका नेतृत्व युवा शक्ति के गोगरी प्रखंड अध्यक्ष अशोक पंत एवं जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से किया.जमालपुर बाजार के चंद्र गीत सिनेमा हॉल के सामने से निकले जुलूस में कार्यकर्ताओं के द्वारा “फर्जी क्लीनिक बंद करो”, “फर्जी डॉक्टर की मनमानी नहीं चलेगी”, “फर्जी पैथोलॉजी जांच घर की मनमानी नहीं चलेगी”, “डॉक्टर व जांच घर के माफिया का गठजोड़ नहीं चलेगा”, “नेता व स्वास्थ्य माफिया का गठजोड़ नहीं चलेगा”, “गरीबों का शोषण करना बंद करो”, “क्लीनिक एक्ट लागू करना होगा” जैसे नारे लगाये जाते रहे.
इस क्रम में जमालपुर बाजार के चिकित्सक डॉ.संजय कुमार,डॉ.राम सुंदर सिंह,डॉ.रविंद्र कुमार सिंह,डॉ.उदय नारायण सिन्हा,डाॅ.संतोष कुमार डोकानिया,डाॅ.जे.पी यादव,डॉ.नागमणि नंदन आदि का स्वागत माल्यार्पण कर मुहिम में साथ देने की अपील करते हुए उन्हें मांग पत्र भेंट किया गया.जिसके उपरांत गोगरी रजिस्ट्री मोड़ के पास जुलूस एक सभा में तब्दील हो गया.
वहीं अपने संबोधन में युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि बिहार की चिकित्सा व्यवस्था अव्यवस्थित है.ऐसे में जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा स्वास्थ्य माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद किया जा रहा है.दूसरी तरफ सरकार माफियाओं को लूटने की खुली छूट दे रखी है.जब तक स्वास्थ्य माफिया व नेता का गठजोड़ समाप्त नहीं होगा तब तक व्यवस्थित स्वास्थ्य की परिकल्पना करना एक सपना होगा.जबकि युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि संगठन की लड़ाई भ्रष्ट चिकित्सा व्यवस्था के खिलाफ है.यह लड़ाई ऐसे चिकित्सकों व स्वास्थ्य माफियाओं के खिलाफ है जो मरीज को सिर्फ कमाने का मशीन समझते हैं.किसी भी सूरत में ऐसे स्वास्थ्य माफिया की मनमानी को बंद करना होगा.
वहीं युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया आदि ने कहा कि यदि सरकारी अस्पताल की व्यवस्था सुधर जाये तो प्राइवेट क्लीनिक,नर्सिंग होम व जांच घर की मनमानी स्वतः बंद हो जाएगी.मौके पर एससी-एसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास,जिला परिषद अध्यक्ष शशि भूषण, छात्र अध्यक्ष सुमित कुमार, रोशन कुमार, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष राजन पासवान, चौथम कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष उत्तम कुमार,रूपेश कुमार भारती,मोहम्मद मंजूर आलम, गौरव कुमार,प्रेम कुमार,राणा कुमार यादव, प्रवेश यादव, मनोज पासवान, राजेश यादव, रवि यादव,रविंद्र कुमार पासवान,नीतीश कुमार, विकास कुमार सिंह, गोपाल पासवान, रिंकू कुमार सिंह, चंदन दारा सिंह आदि उपस्थित थे.