Breaking News

मालगाड़ी के बेपटरी होने से बरौनी-कटिहार रेलखंड पर यातायात रहा प्रभावित




लाइव खगड़िया : बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बुधवार की सुबह जिले के पसराहा रेलवे स्टेशन के समीप अप लाइन पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से इस लाइन पर दिन भर यातायात बाधित रहा.जबकि मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण डाउन लाइन पर भी घंटों ट्रेन का आवागमन प्रभावित रहा.

घटना की जानकारी मिलते ही रेलकर्मी व पदाधिकारियों के बीच अफरा तफरी की स्थिति बन आई. घंटो मशक्कत के बाद रेल कर्मियों के द्वारा पटरी को दुरुस्त किया गया और शाम से अप लाइन पर यातायात सामान्य हो पाई.इस बीच कई ट्रेनें के विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.उल्लेखनीय है कि महेशखुंट-पसराहा रूट धंसानग्रस्त क्षेत्र होने के कारण इसे डेंजर जोन माना जाता है.


Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!