Breaking News

अल्पावास गृह से दो युवतियां फरार,जांच टीम गठित

लाइव खगड़िया : जिले के नगर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर में संचालित एक अल्पावास गृह से दो युवतियों के फरार होने की सूचना पर प्रशासनिक स्तर पर हलचल मच गई है.अल्पावास गृह के एक कर्मी द्वारा मामले की सूचना नगर थाना को लिखित तौर पर दिया गया है.

IMG 20181029 WA0009

जबकि जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दिया है.मिली जानकारी के अनुसार टीम में डीपीओ प्रियंका कुमारी,महिला थाना के थानाध्यक्ष किरण कुमारी एवं डीपीएम सुलेखा भारती को शामिल किया गया है. टीम को 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है.

IMG 20181029 WA0008

उल्लेखनीय है कि अल्पावास गृह से युवतियों के फरार होने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व ही इन युवतियों को वैशाली से जिले के अल्पावास गृह में में शिफ्ट किया गया था.जो बीती रात अल्पावास गृह का ताला खोलकर फरार हो गई.फरार दोनों युवतियों में से एक वैशाली की एवं दूसरी नेपाल की बताई जा रही हैं.

IMG 20181025 WA0001

Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!