लाइव खगड़िया : दीपावली के मौके पर घर की रंगाई-पुताई और सफाई के बीच जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के गौछारी में रविवार को गृह कार्य के लिए मिट्टी लाने के क्रम में 4 बच्चों की जान सांसत में फंस गई थी.मिली जानकारी के अनुसार चारों बच्चे घर की पुताई के लिए गौछारी रेलवे स्टेशन के समीप चिकनी मिट्टी निकालने गए थे. मिट्टी निकालने के दौरान करीब 10 फीट ऊंची मिट्टी धंस गई और चारों बच्चे उसके नीचे दब गए.मिट्टी में बच्चों के दब जाने की खबर से हाय-तौबा मच गई.देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.आनन-फानन में जेसीबी मंगवाया गया.स्थानीय लोग भी कुदाल आदि से मिट्टी हटाने लगे.
घटना की खबर मिलते ही महेशखुंट थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची.स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित मिट्टी से बाहर निकाल लिया गया.हलांकि हादसे में इनमें से एक 12 वर्षीय रोशन कुमार जख्मी हो गए.जिन्हें इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल भेजा गया.जबकि 12 वर्षीय चंदन कुमार,10 वर्षीय कुंदन कुमार और 9 वर्षीय सपना कुमारी सकुशल बच निकली.घटना की भयावहता को देखते हुए चारों बच्चों की कुशलता को स्थानीय लोग ईश्वर की कृपा बता रहे हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

