नगर परिषद के हर वार्ड में बनेगा सामुदायिक भवन : सभापति
लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 03 के दान नगर चाँदनी चौक के पास मुद्रांक शुल्क की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन सह वार्ड कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.यह सामुदायिक भवन 8,53,760 रुपए की लागत से बनाई गई है.
उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर सभापति ने कहा कि चाँदनी चौक वार्ड नं -03 और वार्ड नं-05 का भाग के घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक भी सामुदायिक भवन नहीं था.जिसके कारण शादी या अन्य छोटे-बड़े कार्यक्रमों में लोगों को काफी कठनाई होती थी.इस सामुदायिक भवन के निर्माण हो जाने से लोगों को लाभ मिलेगा.
वहीं उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जगह उपलब्ध होने पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा. ताकि लोगों को किसी प्रकार के आयोजन कराने के लिए भटकना नहीं पड़े.वहीं उन्होंने बताया कि वार्ड में एक सामुदायिक भवन 13,00,000 की राशि से सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है.जो कि एक महीने में बन कर तैयार हो जायेगा.साथ ही उन्होंने नगर परिषद का विकास की राह पर अग्रसर होने की बात कहते हुए बताया कि शहर के लगभग सभी छोटे-बड़े सड़क और नाले का निर्माण करा दिया गया है. जो शेष बचा है उसके निर्माण के लिए भी टेंडर प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
जबकि पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा लागातर बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.सफाई के मामले में नगर परिषद बिहार के अन्य शहरों से ज्यादा स्वच्छ है.नगर परिषद का प्रयास रहा है कि एक भी सड़क और गली कच्ची नहीं रहे और नाले के अभाव में जलजमाव नहीं हो.बड़े नाले के निर्माण के लिए डीपीआर बना के भेजा गया है और इसकी स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरा कर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत नगर परिषद में त्रिटेटमेंट प्लांट लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है.जल्द ही प्रक्रिया पूरा कर कार्य आरंभ किया जायेगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद उर्मिला देवी ने किया.इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल सहित सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी,आफरीन बेगम व चंद्रशेखर कुमार, वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,दीपक कुमार, जितेन्द्र कुमार,पूर्व नगर उपसभापति विनय कुमार पटेल, पूर्व पार्षद पप्पू यादव, रुस्तम अली,सुनीता देवी, सावित्री देवी,तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुग्गु यादव,समाजसेवी बबलू कुमार, राजेश कुमार,कुंजबिहारी पासवान,मो.नसीमुद्दीन,हंसराज कुमार,युवा शक्ति के नेता मोहन चौधरी,जाप नेता आमिर खान, मनोज पासवान,सर्वजीत पांडे, राजो साह ,नरेश प्रसाद यादव, रामानंद यादव,रंजीत यादव,धर्मेन्द्र कुमार टिंकू,धीरेंद्र यादव,रामजी यादव,रामदेव सहनी,विच्छो रजक,राजा यादव,संजय यादव आदि उपस्थित थे.