Breaking News

मतदाता जागरूकता प्रचार रथ क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना

लाइव खगड़िया : निर्वाचन आयोग के विशेष अभियान के तहत शनिवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता प्रचार रथ निकाला.जिसे जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया.वहीं जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों की आयु आगामी 01 जनवरी को उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह अपना फार्म 06 भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा दें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सके.साथ ही उन्होनें कहा कि उक्त प्रचार वाहन जिले के सभी चारों विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करेगी.उल्लेखनीय है कि अभियान के दौरान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 के तहत जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की उपस्थिति में 28 नवंबर को अभियान चलाकर प्रपत्र-6,7,8 एवं 8क में दावा आपत्ति प्राप्त किया जायेगा.

वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि यह अभियान विशेष कर आगामी वर्ष 1 जनवरी को 18 वर्ष पूरा करने वाले एवं दिव्यांग मतदाता के नामांकन के मद्देनजर चलाया जा रहा है.साथ ही वैसे मतदाता जिनकी वोटर आईडी में त्रुटि है,वे भी शुद्धिकरण के लिए संबंधित फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा सकेंगे.वहीं उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान हेतु BEL द्वारा निर्मित EVM एवं VVPAT का प्रयोग किया जाना है.इसके अंतर्गत 11 नवंबर से EVM एवं VVPAT के प्रथम स्तरीय जांच कार्य का निरीक्षण जिलाधिकारी के द्वारा किया गया.मौके पर जिला पंचायती राज सह प्रभारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा सहित विभिन्न राजनितिक दलों के सदस्य मौजूद थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!