Breaking News

रणवीर विरोधी शक्तियों की नापाक मंशा नाकाम : बलवीर चांद

लाइव खगड़िया : तमाम चर्चाओं व राजनीतिक संभावनाओं को ख़ारिज करते हुए जिले के मानसी प्रखंड प्रमुख बलवीर चाँद अपनी कुर्सी बरकरार रखने में सफल रहे है.उल्लेखनीय है कि प्रखंड के कुल 11 पंचायत समिति सदस्यों में से 6 ने प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बीडीओ को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन दिया गया था.वहीँ शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तय वक्त तक एक भी विरोधी सदस्य के नहीं पहुँचने पर प्रमुख की कुर्सी बरकरार रह गई.

अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज होने के उपरांत बलबीर चाँद ने कहा है कि यह जीत कमजोर व वंचित समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण है. अबतक के अपने कार्यकाल के दौरान वो हर दिन प्रखंड कर्यालय में मौजूद रहकर आमजनों की समस्याओं के निराकरण करने की दिशा में प्रयासरत रहें हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.साथ ही उन्होंने कहा है कि चुनावी मौसम के नजदीक आते ही पूर्व प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव के पुनः चुनावी मैदान में उतरने की चर्चाओं के बीच पूर्व विधायक रणवीर यादव के अनुपस्थिति में विरोधियों ने जो साजिश रची थी वो नाकाम साबित हुआ है.विरोध में नजर आ रहे पंचायत समिति सदस्यों ने रणवीर विरोधी शक्तिओं की मंशा को जल्द भांप लिया और वो सदन में अनुपस्थित रहकर विकास व सम्मान के मार्ग को प्रशस्त कर गए.साथ ही उन्होंने इस जीत को विगत लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहीं कृष्णा कुमारी यादव व पूर्व विधायक रणवीर यादव सहित मानसी प्रखंड के जनता का जीत करार दिया.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!