Breaking News

लग सकता है गृह प्रवेश पर ग्रहण,आवास कर्मी कल से हड़ताल पर

लाइव खगड़िया : मिशन दीपावली के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों के पूर्ण आवास में गृह प्रवेश के कार्यक्रम पर ग्रहण लग सकता है.गुरुवार से बिहार राज्य  ग्रामीण आवास  कर्मी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अपनी  मांगों को लेकर सभी ग्रामीण आवास सहायक,ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक तथा ग्रामीण आवास लेखा सहायक अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जा रहे हैं.जिससे जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना के कई लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पर सकता है.

संघ की मांगों में नियोजन को साठ साल का स्थायीकरण करने, मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि,सेवामुक्त आवास कर्मियों का पुनर्नियोजन,जनप्रतिनिधियों और स्थानीय दबंगों द्वारा की गई झूठी शिकायत पर कार्रवाई के पूर्व निष्पक्ष जांच,विभागीय स्तर पर निर्दोष बर्खास्त ग्रामीण आवास सहायक सहित अन्य सेवामुक्त आवास कर्मियों पर पुनर्विचार करते हुए  फिर से नियोजित करने,आवास कर्मियों का  स्थानान्तरण गृह प्रखंड अथवा नजदीकी प्रखंड में  करने,पंचायत यात्रा भत्ता,महिला व दिव्यांग कर्मियों को गृह प्रखण्ड में पदस्थापन जैसी मांगे शामिल है.संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री की यदि मानें तो उपाध्यक्ष मो.नुरूल्लाह,संयोजक अक्षय कुमार,संतोष आर्या,सचिव मधुसूदन कुमार व जिला मंत्री पिन्टू कुमार के द्वारा जिला पदाधिकारी,उपविकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित सूचना दे दी गई है.बताया जाता है कि आवास कर्मी के द्वारा भी अपने-अपने पदस्थापित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भी हड़ताल पर जाने की सूचना दे दी गई है.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!