मोमबत्ती जलाकर मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के जमालपुर बाजार स्थित एटीआई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर जन अधिकार पार्टी और युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा अमृतसर रेल हादसे में मारे गए लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार यादव तथा संचालन युवा शक्ति के प्रखंड सचिव राकेश कुमार यादव ने किया.मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने कहा कि एक भीषण और दर्दनाक रेल हादसा में साठ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.जिसमें ज्यादातर लोग यूपी तथा बिहार के वैसे लोग थे जो अपने जीवन यापन के लिए मजदूरी करने वहां गए थे.अब उनके परिवार के ऊपर बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है.
वहीं युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि हमलोग मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं.जबकि जाप के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि रेल प्रशासन के संवेदनहीन रवैया के वजह से इतनी बड़ी घटना घटी.साथ ही उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यदि भीड़ ज्यादा थी और लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े थे तो रेल प्रशासन कहां सोई हुई थी ? वहीं युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पंत, युवा परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार यादव आदि ने रेल हादसा में मारे गए लोगों के परिजनों को रेल विभाग द्वारा बीस-बीस लाख तथा जख्मी लोगों को रोजगार के लिए पाँच-पाँच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग किया.मौके पर जवाहर यादव, राम पुकार सिंह, उगन कुमार, ब्रजेश कुमार, हरिशंकर कुमार, गौरव कुमार, सुजीत कुमार, सुमन कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार, सोहेल आलम, फैजान आलम, मनीष कुमार, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद माजिद, मोहम्मद फैजान, शकील अहमद, इम्तियाज आलम, मोहम्मद उद्दीन, धर्मेंद्र कुमार यादव सहित युवा शक्ति और जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.