Breaking News

सुखाग्रस्त जिला घोषित नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों का फूंका गया पुतला

लाइव खगड़िया : जिले को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किये जाने के विरोध में किसान विकास मंच के द्वारा मंगलवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन किया गया.इस क्रम में स्थानीय केएन क्लब से जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों सहित विधान पार्षद व सांसद का पुतला जुलूस निकाला गया.जो शहर के एमजी मार्ग,थाना रोड, मेन रोड,सागरमल चौक, राम टॉकीज रोड, स्टेशन रोड होते हुए राजेंद्र चौक पर एक सभा में परिवर्तित हो गया.वहीं जिले के जनप्रतिनिधियों के पुतले को फूंका गया.

मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय किसान सभा के अध्यक्ष सह बिहार प्रभारी सह किसान विकास मंच के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुड्डू ने किया. वहीं वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बारिश कम होने के कारण जिले के किसानों की धान,मकई,सोयाबीन,मडुआ,चीना जैसी खरीफ फसल बर्बाद हो गया है. लेकिन मामले पर यहां के जनप्रतिनिधियों ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई.जिसके कारण जिला सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित होने से वंचित रह गया.दूसरी तरफ जिले में किसानों को खाद-बीज उचित मूल्य पर नहीं मिल रहा है और उन्हें दुकानदारों के द्वारा कैश मेमो भी नहीं दी जा रही है.अधिक कीमत पर खाद-बीज खरीद कर किसान परेशान हैं.लेकिन उनके दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है.

मौके पर सूर्य नारायण वर्मा,अर्जुन शर्मा, देवानंद सिंह कुशवाहा,विनोद जयसवाल, ओम प्रकाश, चंदन कुमार, विक्रम पटेल, मुकेश कुमार,राजेश निराला,रामदेव साह, राकेश कुमार,कन्हैया चौधरी, मानो प्रसाद सिंह, पांचू चौरसिया,चंदन चौधरी, अजीत कुमार,मनोज कुमार, नागेश्वर चौरसिया,मोहम्मद सादुल्लाह,राजेश यादव, अशोक चौधरी,ओम प्रकाश यादव, मोहम्मद फैजान अली, जितेंद्र यादव, प्रदुमन चौधरी,पंकज चौधरी आदि मौजूद थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!