Breaking News

मृतकों के आत्मा की शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

लाइव खगड़िया : युवा शक्ति तथा जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा रविवार को जिले के चौथम प्रखंड के करूआ मोड़ चौक पर पंजाब के अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास हुए रेल हादसा के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया.वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जन अधिकार पार्टी छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा कि 19 अक्टूबर की शाम जब देश में दशहरा की धूम थी तो पंजाब के अमृतसर में चीख व पुकार मची हुई थी.रावण दहन कार्यक्रम के दौरान तेज रफ्तार की ट्रेन ने 60 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुलाते दिया.घटना में बिहार तथा यूपी के अधिकांश लोग मारे गए हैं. जिसके कारण दशहरा पर्व की खुशियां मातम में बदल गई.

IMG 20181021 WA0265

वहीं जन अधिकार पार्टी के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष उत्तम कुमार,युवा शक्ति नेता मन्नान बादल, युवा परिषद जाप के प्रखंड अध्यक्ष विभाष पासवान, गोपाल पासवान, मोहन दास,अमृत रंजन आदि ने रेल प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सवाल खड़ा करते हुए कहा कि रेल प्रशासन रेलवे ट्रैक के पास इस तरह के आयोजन की अनुमति ही क्यों दिया था.साथ ही भीड़ को रेलवे ट्रैक पर जाने से रोकने की व्यवस्था क्यों नहीं किया गया था ? रेलवे व स्थानीय प्रशासन का समन्वय नहीं होने के कारण ही ट्रेन रफ्तार से गुजरी.जबकि कुंदन कुमार, अभिनंदन कुमार आदि ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर आयोजक तथा रेल प्रशासन पर कार्रवाई किये जाने की मांग किया.साथ ही मृतकों के परिजन को मुआवजा देने का मांग किया गया.मौके पर विक्की कुमार, भीम कुमार, संजय मालाकार, राजा कुमार, संजीव कुमार, धीरज कुमार, राकेश कुमार भगत, राज वर्मा, शौर्य सुमन, अभिषेक भगत, रोहित कुमार, सुशांत कुमार, भूषण कुमार, पिंटू, सुमन, शैंपू, दिवेश, विकास,अभिजीत, प्रिय आदि मौजूद थे.

IMG 20181013 WA0378

Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!