Breaking News

छठ मेला की तैयारियों के मद्देनजर बैठक का आयोजन

लाइव खगड़िया : छठ मेला के 33वां वार्षिकोत्सव को लेकर रविवार को जिले के गोगरी के छठ मंदिर में मेला कमिटी का बैठक आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता मेला कमिटी के अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल ने किया.मौके पर 14 से 21 नवंबर तक लगने वाली सात दिवसीय मेला की तैयारियों के संबंध में चर्चाएं की गई.वहीं मेला कमिटी के मंत्री मृत्युजंय गोप ने 33वां वार्षिकोत्सव छठ मेला शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित करने पर बल देते हुए बताया कि मेला 14 से 21 नवम्बर तक लगाया जा रहा है.जिसमें मुख्य कार्यक्रम के रूप में 14 नवम्बर के अपराह्न 3 बजे उद्घघाटन एवं रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम सुनिश्चित है.

IMG 20181021 WA0226

जबकि 15 नवम्बर को दिन में रासलीला एवं रात्री सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.वहीं 16 नवम्बर को दिन में क्वीज प्रतियोगिता एवं रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है.इसी क्रम में 17 नवम्बर को दिन में आर्य सम्मेलन एवं संध्या में भाषण व डांस प्रतियोगिता होगा.जिसमें भाषण का विषय ‘आज का भारत’ रखा गया है.18 नवम्बर को दिन में आर्य सम्मेलन एवं रात्री सांस्कृतिक कार्यक्रम तय किया गया है.19 नवम्बर को दिन में राजधानी एक्सप्रेस डांस पार्टी का नाटक एवं संध्या में स्कूली बच्चों का डांस प्रतियोगिता होना है.वहीं आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम भी रखा गया है.जिसमें मुम्बई के कलाकार शिरकत करेंगे. 20 नवम्बर को भी दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्री में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम होगा.21 नवम्बर को प्रातः 10 बजे मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के साथ समापन की बातें कही गई.वहीं बताया गया कि मेला का विशेष आकर्षण टावर झूला, मौत का कुंआ, जादूगर, मीना बाजार, स्वादिष्ट मिठाई की दुकान आदि होगा.बैठक में रामपुर के सरपंच नूर आलम को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला मंच संचालन का प्रभार सौपा गया.मौके पर मेला के कोषाध्यक्ष अन्नु जायसवाल, श्याम रजक, सुभाष साह, टुनटुन जायसवाल, मुकेश यादव, अनिल पंडित, मदन जायसवाल के आलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे.

IMG 20181013 WA0378

IMG 20181019 WA0016

Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!