दुर्गापूजा के अवसर पर पसराहा में नाटक का मंचन
लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड के पसराहा रेलवे स्टेशन परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर नाट्य कला का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित कुमार मंटू तथा पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. उमेश प्रसाद सिंह में फीता काटकर किया.
मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि नाटक की भाषा सरल और व्यवहारिक होनी चाहिए.साथ ही वह पात्र तथा देश काल के अनुरूप होना चाहिए.वहीं उन्होंने कहा कि साहित्य की सभी विधाओं में नाटक सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा है.क्योंकि नाटक में दृश्यों को देखकर जो आनंद मिलता है वह कविता या उपन्यास पढ़कर नहीं मिल सकता है.लोगों के मन में इसका सीधा प्रभाव पड़ता है.इसलिए नाट्य कला की महत्व सर्वाधिक है.
जबकि अपने संबोधन में रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने कहा कि आज के समय में सामाजिक नाटक का आयोजन काफी सराहनीय है.इस प्रकार के कार्यक्रमों को हमारे समाज के महिला-पुरुष एक साथ बैठकर देखा करते हैं.जो भारतीय सभ्यता व संस्कृति को जिंदा रखने में मदद करती है.मौके पर समाजसेवी विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,पंचायत समिति सदस्य अशर्फी साह, श्याम सुंदर राम, दिलीप सिंह, बलराम कुमार सिंह, शैलू सिंह, परमानंद सिंह, सुनील मेहता, रामफल सिंह, गोपाल सिंह, सूरज कुमार सिंह, पंकज सिंह, दलपती सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


