बजरंग दल ने लगाया हरिपुर दुर्गा मंदिर में सेवा शिविर
लाइव खगड़िया : बजरंग दल के द्वारा जिले के अलौली प्रखंड के दुर्गा मंदिर हरिपुर के परिसर में सेवा शिविर लगाया गया.जिसका उद्घाटन मंगलवार को बजरंग दल के अनुमंडल संयोजक गौतम यादव,जिला सह संयोजक परिमल प्रियदर्शी, क्रांतिकारी युवा परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री, जिला परिषद् सदस्य शंकर तांती, सरपंच प्रभाकर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अलौली प्रखंड के संयोजक गौतम सिंह एवं मंच संचालन केशव राही ने किया.मौके पर सभा को संबोधित करते हुए अनुमंडल संयोजक गौतम यादव ने कहा कि बजरंग दल हिंदुत्व के रक्षार्थ हमेशा कृत संकल्पित रही है और हिंदुत्व की राह पर चलने से ही देश का पुनर्उत्थान संभव है.अन्यथा पश्चिमी सभ्यता के मकड़जाल को अपनाने से हमारा देश औंधे मुंह गिर सकता है.वहीं समाजसेवी धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूरे देश में बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा व सुरक्षा के कार्य के लिए जाने जाते हैं.जिले के अलौली में सेवा शिविर चलाकर बजरंग दल ने यह साबित कर दिया कि जब तक बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं तब तक किसी को पूजा-पाठ आदि में कोई कठिनाई नहीं होगी.
जबकि बजरंग दल के प्रखंड संयोजक गौतम सिंह ने कार्यकर्ताओं से शांति व सेवा पूर्वक दुर्गा पूजा संपन्न कराने की अपील करते हुए जिला प्रशासन को सहयोग करने की बातें कही.मौके पर बजरंग दल के नगर सह संयोजक अंजनी कुमार,सुभाष कुमार राजा, परिमल प्रियदर्शी,कन्हैया सिंह,अंशु झा,मनोज कुमार,संजय अर्जुन सिंह, केशव राय, मनीष कुमार गुड्डू, बीरबल जटाधारी, धीरज, शशिभूषण, कृष्णकांत आदि सहित दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.