शहादत के सम्मान में कैंडल मार्च,शहीद आशीष को दी गई श्रद्धांजलि
लाइव खगड़िया : फ्रैंड्स ऑफ आनंद के जिला इकाई के द्वारा शुक्रवार की रात मुठभेड़ में शहीद हुए पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी गई.इस क्रम में सोमवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया.जिसमें विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लिया.जुलुस शहर के स्टेशन रोड का भ्रमण करते हुए राजेंद्र चौक पर एक सभा में परिवर्तित हो गया.मौके पर फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरणदेव यादव ने ‘शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे’ का नारा दिया.वहीँ फ्रैंड्स ऑफ़ आनंद के युवा जिला अध्यक्ष कौरव आनंद यादव ने कहा कि आशीष कुमार सिंह की शहादत से अपूरणीय क्षति हुई है.
जबकि शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल,अत्याधुनिक हथियार व आपसी समन्वय से अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है.वहीँ एंटी क्रप्शन के सह संयोजक सौरभ कुमार व जय जयराम सिंह ने कहा कि शहीद आशीष की शहादत से आम अवाम मर्माहत है और उनके ईमानदारी,अदम्य साहस व कार्यशैली से सीख लेने की जरूरत है.मौके पर सौरभ सिंह,रतन कुमार वर्मा,सुनील कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,उपेन्द्र कुमार,उपेन्द्र सहनी, गरीब सिंह,गुड्डू कुमार,रूपेश पासवान,सज्जन कुमार सिंह,शंकर कुमार सिंह,जीवन कुमार सिंह,सुधीर सिंह,मुन्ना कुमार,मनीष कुमार,मुकेश कुमार सिंह,आनंद यादव,सत्तन कुमार,कुमार गौरव,राहुल सिंह अदि मौजूद थे.