बोले कन्हैया कुमार – देश का हर तबका मोदी सरकार से नाखुश
लाइव खगड़िया : जिले के विभिन्न स्थानों पर छात्र नेता कन्हैया कुमार के द्वारा शनिवार को रोड शो और सभा का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के अंतिम चरण में सदर प्रखंड के रहीमपुर स्थित मध्य विद्यालय परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता बिभाष चंद्र बोस की ने किया.मौके पर अपने संबोधिन में कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि महात्मा गांधी का है.
वहीं उन्होंने कहा कि देश का हर तबका इस सरकार से नाखुश है. ना तो किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है और ना ही उनके पैदावार का उचित कीमत ही मिल पा रहा है. बेरोजगारी नवयुवकों के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है. जिससे निपटने के लिए मोदी सरकार के पास कोई कार्यक्रम नहीं है.भाजपा ने जो वादा लोगों से किया उसको पूरा नहीं किया जा है.लोगों को ना तो बेहतर शिक्षा मिल रही है और ना ही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ही पटरी पर है.साथ ही उन्होंने सीपीआई द्वारा आगामी 25 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में आहूत भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में जम-जूटकर आने का आह्वान किया.मौके पर सीपीआई राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह, जिलासचिव प्रभाकर सिंह, छात्रनेता अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.