Breaking News

JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार कल खगड़िया में

लाइव खगड़िया : जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार शनिवार 13 अक्टूबर को खगड़िया आ रहे हैं.यह जानकारी सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर सिंह केबीन द्वारा दिया गया.वहीं उन्होंने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य परिषद द्वारा पटना के गांधी मैदान में आहूत 25 अक्टूबर की ‘भाजपा भगाओ,देश बचाओ रैली’ को सफल बनाने के उद्देश्य से कन्हैया कुमार का जिले का दौरा हो रहा है.इस क्रम में वे जिले के विभिन्न जगहों पर रोड शो एवं आम सभा करेंगे.

जिसकी शुरूआत खगड़िया-भागलपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र जिले के सतीशनगर से होगी.जबकि उनकी पहली आम-सभा भरसो में प्रस्तावित है.इस क्रम में कन्हैया कुमार भरसो में सुबह 10 बजे,परबत्ता में 11 बजे, मड़ैया में 1 बजे,गोगरी प्रखंड के उसरी रजिस्ट्री चौक पर 2 बजे, महेशखुंट में 3 बजे,चौथम प्रखंड के करूआ मोड़ में 4 बजे एवं सदर प्रखंड के रहीमपुर में 6 बजे आम-सभा को संबंधित करेंगे.

Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!