DP में सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर,बख्शे नहीं जायेंगे असामाजिक तत्व
लाइव खगड़िया : दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिलाधिकारी कक्ष में बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पॉल एवं पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से एक बैठक का आयोजन किया गया.मौके पर दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व शांति व्यवस्था को लेकर चर्चाएं हुई.वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों व दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से रू-ब-रू होते हुए आयुक्त ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन पूजा में विधि व शांति व्यवस्था कायम रखने को कृतसंकल्पित है.
साथ ही उन्होंने आपसी सद्भाव व भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील किया और उपस्थित विभिन्न राजनितिक दलों,समाजसेवियों व पंचायत प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत हुए.वही उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसमें आपसबों का साथ अपेक्षित है.किसी भी स्थिति में असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा.साथ ही उन्होंने अष्टमी व नवमीं को बड़े वाहनों का मुख्य मार्ग में प्रवेश को निषेध होने की बातें कही.
मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि असामाजिक तत्व प्रतीत होते ही फौरन इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ जिला नियंत्रण कक्ष को दें.ये सूचना सदर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष के नंबर 06244-222384 और गोगरी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष के नंबर 06245-231381 पर दी जा सकती है.साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया और समय रहते कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बातें कही. मौके पर जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार,पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी.उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह,सादर अनुमंडल पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा,गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष मंडल,डीसीएलआर राकेश रमन,डीटीओ पुरुषोत्तम कुमार,दोनों एसडीपीओ आदि उपस्थित थे.