दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था की SP द्वारा समीक्षा
लाइव खगड़िया : दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में विधि व शांति व्यवस्था कायम रखने की हर कवायद पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही है,इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित अपराध संगोष्ठी के दौरान भी पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा पूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की समीक्षा की गई.मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 97 जगहों पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना होती है और हर स्थान पर मेला भी लगता है.वहीं उन्होंने जिले के सभी थानाध्यक्षों को दो दिनों के अंदर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले पूजा पण्डालों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था तथा विसर्जन के मार्गों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है.साथ ही पुलिस कप्तान ने पूजा पंडालों के पास कोई अवरोध मिलने की स्थिति में सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी एवं पूजा समिति से मिलकर उसे दूर करने का निर्देश दिया है.
वहीँ पुलिस अधीक्षक ने सभी पूजा समितियों को 40-50 स्वयं सेवकों की नियुक्ति संबंधित निर्देश थानाध्यक्ष द्वारा दिए जाने की बातें कहते हुए उन्हें परिचय पत्र के साथ पंडाल व विसर्जन मार्ग पर प्रशासन को सहयोग देना सुनिश्चित करने को कहा है.साथ ही पूजा समितियों के साथ थानाध्यक्ष व प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मिल कर शांति समिति की बैठक कर पंडाल में प्रवेश व निकासी का अलग-अलग मार्ग सुनिश्चित करने को कहा गया है.वही पूजा समितियों को अपने-अपने पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगने संबंधित अनुरोध करने को कहा गया है.साथ ही पूजा समितियों से पूजा पंडालों में आपत्तिजनक स्लोगन नहीं लगने के साथ ही आपत्तिजनक संगीत से परहेज करने को सुनिश्चित करने कहा गया है.
वहीं विसर्जन के घाटों पर गहराई वाले क्षेत्रों पर बैरिकेटिंग लगवाने का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.पूजा के अवसर पर अवांछित व शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने संबंधित निर्देश दिया गया है.साथ ही जमानत पर जेल से मुक्त हुये अपराधकर्मियों की सूची उपलब्ध कराते हुए उस पर निगरानी रखने को कहा गया है.मौके पर सदर व गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.