जाप के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हो सकता है बड़ा राजनीतिक ऐलान
लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लो.) के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के लिये कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल सज-धज कर तैयार हो चुका है और अब से थोड़ी देर बाद वहां पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव सहित संगठन के वरीय नेताओं की जमघट लगेगी.उलेखनीय है कि इस सम्मेलन को लेकर जाप व युवा शक्ति के स्थानीय नेताओं के द्वारा कहा जाता रहा है कि यह जिले के राजनीति की दिशा तय करेगी और कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर पसीने भी बहाये गए हैं
इस बीच प्रदेश की राजनीति के भी करवट बदलने के संकेत मिलने लगे है.इस चर्चाओं को बीती देर रात जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का पटना में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के मुलाकात के बाद हवा मिलने लगी है.उधर चर्चाएं रही है की आगामी संसदीय चुनाव में महागठबंधन में कांग्रेस की बिहार में सीटों को लेकर जिच चल रही है.इस बात का संकेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने पदभार ग्रहण करते हुए यह कह कर दे दिया था कि मेरा पहला प्रयास महागठबंधन में पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा सीट लेना होगा.
दूसरी तरफ पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की सुपौल से सांसद है और साथ ही साथ वो आल इंडिया कांग्रेस की सेक्रेट्री भी है.मिल रही जानकारी के अनुसार पप्पू यादव की दिल्ली में भी कांग्रेस के कई वरीय नेताओं से मुलाकात हुई है.राजद से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के 36 के रिश्ते के बीच कांग्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियां प्रदेश की राजनीति में क्या गुल खिलाता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.इस बीच जाप के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में आज पप्पू यादव जिला सहित प्रदेश की राजनिति के संदर्भ में कोई बड़ा ऐलान कर दे तो आश्चर्य नहीं होगा.