Breaking News

गोगरी में जाप का विस्तार,कई को मिली नई जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत जमालपुर बाजार स्थित एटीआई परिसर में रविवार को जन अधिकार पार्टी लोकतंत्रिक की एक बैठक आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के नगर अध्यक्ष शैलेश कुमार रंजन तथा संचालन जन अधिकार पार्टी गोगरी के युवा परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने किया.मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुडडू, जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव मृत्युंजय यादव की उपस्थिति में संगठन का विस्तार किया गया.इस क्रम में गौरव कुमार यादव को जन अधिकार पार्टी गोगरी का कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष, विश्वबंधु यादव को जिला सचिव, अजय कुमार को मुश्कीपुर पंचायत अध्यक्ष, रतन पासवान को नगर उपसचिव, नीरज कुमार को नगर उपाध्यक्ष, सोनू कुमार को नगर महासचिव, सोनू कुमार,मनोज सिंह व विक्रम कुमार को नगर सचिव, तुषार कुमार को जाप युवा परिषद का नगर उपाध्यक्ष, ब्रजेश कुमार व उगन कुमार को युवा परिषद का सचिव मनोनीत किया गया.

मौके पर जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी ही बिहार का एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सेवा और संघर्ष के बल पर लोगों के दिल में बसा हुआ है.जबकि अन्य दल जाति और धर्म के नाम पर राजनित कर रहे हैं.वहीं युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू तथा जाप के जिला महासचिव मृत्युंजय यादव ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि एक तरफ सरकार विकास का झूठा ढ़ोल पीट रही है.वहीं दूसरी तरफ जिले के दर्जनों मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में है.लोग भ्रष्टाचार और अफसरशाही से परेशान है.बिचौलिया सरकारी कार्यालयों में हावी हो चुका है.ऐसे में बिहार को भय, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बनाने के लिए सांसद पप्पू यादव के हाथों को मजबुत करना ही एक मात्र विकल्प बचा है. मौके पर युवा शक्ति नेता संतोष यादव, युवा शक्ति गोगरी प्रखंड अध्यक्ष अशोक पंत, युवा शक्ति मानसी के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!