जाप का कार्यकर्ता सम्मेलन तय करेगा जिले के राजनीति की दिशा : मनोहर
लाइव खगड़िया : जाप के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के मद्देनजर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी एवं जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि एक तरफ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी सीट सुरक्षित रखने की जुगत में लगे हुए हैं.दूसरी तरफ जाप लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ समाज की सेवा में लगे हुए हैं.वहीं उन्होंने कहा कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन खगड़िया के राजनीति की दिशा तय करेगी.साथ ही उन्होंने बताया कि 2019 का लोकसभा चुनाव जाप लोकतांत्रिक लड़ेगी और इस चुनाव का रूपरेखा भी इस सम्मेलन में तय किया जाएगा.