Breaking News

जाप का कार्यकर्ता सम्मेलन तय करेगा जिले के राजनीति की दिशा : मनोहर

लाइव खगड़िया : जाप के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के मद्देनजर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी एवं जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि एक तरफ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी सीट सुरक्षित रखने की जुगत में लगे हुए हैं.दूसरी तरफ जाप लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ समाज की सेवा में लगे हुए हैं.वहीं उन्होंने कहा कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन खगड़िया के राजनीति की दिशा तय करेगी.साथ ही उन्होंने बताया कि 2019 का लोकसभा चुनाव जाप लोकतांत्रिक लड़ेगी और इस चुनाव का रूपरेखा भी इस सम्मेलन में तय किया जाएगा.

मौके पर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा आज जाति व धर्म की राजनीति की जा रही है.लेकिन जाप की राजनीति जाति व धर्म से उपर की रही है.वहीं उन्होंने कहा कि खगड़िया जिला को आज तक ऐसा नेतृत्व नहीं मिला जो जिले को विकास के पथ पर अग्रसर कर सके.हलांकि उन्होंने आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन इतना कह गए कि इस बार खगड़िया का बेटा ही नेता बनेगा और जिले को विकास पथ पर आगे ले जाएगा.वहीं उन्होंने कहा कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हर पंचायत के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व होगा.साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है ऐसे में इसमें आम भीड़ नहीं होगी.वहीं उन्होंने बताया कि सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व राज्य स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे और 5  कर्मठ कार्यकर्ता को जाप संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

मौके पर किसान प्रकोष्ठ के महासचिव अनिरुद्ध जलान, जाप महासचिव  सुधांशु यादव, जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह,युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, नगर पार्षद रणवीर कुमार, जाप के जिला प्रवक्ता कृष्ण कुमार यादव,  दलित महादलित  सेल के जिला अध्यक्ष किशोर दास ,छात्र युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष रोशन कुमार, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, जाप नेता श्रीकांत पौद्दार, पवन दास, कार्यलय सचिव सर्वजीत पांडे आदि मौजूद थे.

यह भी पढें – मंडल कारा में DM-SP द्वारा छापेमारी,मोबाइल बैटरी,सिम व खैनी बरामद

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!