Breaking News

दिल्ली में हुए लाठी चार्ज के विरोध में किसान विकास मंच ने फूंका PM का पुतला

लाइव खगड़िया : किसान क्रांति यात्रा के दौरान दिल्ली में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में बुधवार को किसान विकास मंच के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिले में पुतला दहन किया गया.इसके पूर्व किसान विकास मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुडु के नेतृत्व में स्थानीय के.एन. क्लब से पुतला रैली निकली गई.जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए राजेंद्र चौक पर एक सभा में तब्दील हो गई.वहीँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका गया.मौके पर संबोधित करते हुए किसान विकास मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुड्डू ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को किसान क्रान्ति यात्रा के दौरान किसानों पर हुआ लाठी चार्ज व उनपर आंसू गैस छोड़ना केंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल करने की मुहीम में आखिरी कील साबित होगा

वहीं नागेश्वर चैरसिया ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कृषि बीमा योजना, धान अधिप्राप्ति में भ्रष्टाचार सीमा लांघ चुकी है.साथ ही उन्होंने इसके विरुद्ध शंखनाद का ऐलान किया.मौके पर जिला सचिव रवि कुमार चौरसिया,पूर्व मुखिया पाण्डव कुमार निराला,सिंकदर यादव,ओम प्रकाश यादव,मुरारी यादव,हलदर यादव,रानाकृति राय,पप्पु यादव,रामदेव साह,अशोक यादव,मंच के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायाण वर्मा,मुरलीधर तांती,देवानंद कुशवाहा,बिरंची चौधरी,रामबली साह,पारो देवी, मुन्नी देवी,बैधनाथ,लड्डूलाल मिस्त्री,जितेन्द्र यादव,चंदन कुमार,दयानंद चौरसिया सहित अदि उपस्थित थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस समारोह

धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस समारोह

error: Content is protected !!