सर्किल नंबर 1 के कई युवाओं ने ली युवा शक्ति की सदस्यता
लाइव खगड़िया : जाप के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव व युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह की मौजूदगी में गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर एक के गौतम कुमार यादव, पौरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संजीव यादव, पौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार यादव, टिंकू यादव, नीतीश कुमार यादव ने युवा शक्ति की सदस्यता ग्रहण किया.
मौके पर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज की तारीख में छात्र-युवा,गरीब व दलितों सहित महिलाओं के सम्मान,सुरक्षा तथा विकास के लिए सांसद पप्पू यादव ही संकल्पित दिखाई देते हैं.ऐसे में हर वर्गों के लोगों में सांसद पप्पू यादव के प्रति आशा और विश्वास है.वो किसी व्यक्ति के साथ राजनीतिक रिश्ता नहीं बल्कि परिवारिक रिश्ता बनाते है और परिवारिक रिश्ता के साथ ही एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है.
वहीं जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानन्द यादव एवं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि अमूमन सभी राजनीतिक पार्टियां जाति की राजनीति करती है.लेकिन जाप जनसरोकार के मुद्दे पर संघर्ष कर लोगों के बीच अपना विश्वास बढा रहा है.मौके पर युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव शिवराज यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू एवं जाप युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए सर्किल नंबर एक में विकास की रोशनी लाने के लिए संघर्षरत रहने की बातें कहीं.मौके पर युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव,जाप के जिला महासचिव मृत्युंजय यादव,संतोष कुमार,जाप किसान सेल के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया,मनोज पासवान, कार्यालय प्रभारी सर्वजीत पांडेय, श्रीकांत पोद्दार,कृष्णदेव गुप्ता आदि मौजूद थे.