युवा शक्ति का गोगरी के वासुदेवपुर पंचायत में विस्तार
लाइव खगड़िया : युवा शक्ति की एक बैठक सोमवार को गोगरी प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत के बरैटा गांव में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति गोगरी के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पंत तथा संचालन प्रखंड सचिव राकेश कुमार यादव ने किया.वहीं संगठन का विस्तार करते हुए दिलखुश यादव को वासुदेवपुर पंचायत अध्यक्ष, सुनील यादव को उपाध्यक्ष, राहुल यादव को महासचिव, चंदन यादव को सचिव, सन्नी कुमार को कोषाध्यक्ष तथा बालकिशोर कुमार को ईटहरी पंचायत अध्यक्ष, सुधीर साव को उपाध्यक्ष, अमिन्द्र कुमार उर्फ अप्पू को पंचायत महासचिव, मो. अहमद को पंचायत सचिव और अमर कुमार को पंचायत कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया.
मौके पर युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने अपने संबोधन में कहा कि समान शिक्षा व समान चिकित्सा व्यवस्था लागू करवाना,भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकना और आम आवाम को उनका हक अधिकार दिलाना ही युवा शक्ति का मुख्य लक्ष्य है. वही जाप युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव, जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार यादव ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि सरकार छात्र-युवा व किसानों के साथ छलावा कर रही है.किसानों को उनके अनाज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और युवाओं को भी रोजगार देने में सरकार पूर्णता विफल साबित रही है.वहीं उन्होंने सांसद पप्पू यादव को शोषित और पीड़ितों की आवाज बुलंद करने वाला नेता बताया.मौके पर युवा शक्ति के नेता संतोष कुमार यादव, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव, प्रखंड महासचिव गौरव यादव, मोहम्मद बबन, मो.मंजर,अमरजीत यादव, कन्हैया कुमार, मनोज यादव, ब्रजेश यादव,रुदल यादव, अभिषेक यादव, सुरेश यादव, मन्नू यादव, सुमन यादव, सुरेश यादव, मंटू यादव, रणवीर यादव, राजा यादव, मृत्युंजय यादव आदि मौजूद थे.
यह भी पढें – हादसों का सोमवार : ऑटो पलटने से महिला की मौत,डूबा बालक