जितिया पर्व के मद्देनजर परीक्षा की तिथि में परिवर्तन की मांग
लाइव खगड़िया : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के निदेशक को पत्र लिखकर 3 अक्टूबर को निर्धरित अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथि में जीवित पुत्रिका व्रत के मद्देनजर आंशिक रूप से संशोधन करने का अनुरोध किया है.
पत्र में उन्होनें उल्लेख करते हुए लिखा है कि 3 अक्टूबर को महिलाओं का पर्व जीवित पुत्रिका का पारण है.इस कठिन पर्व को महिलाएं पुत्र एवं पति की लंबी आयु के लिए शिद्दद् से करतीं आ रहीं हैं.स्कूलों में आधी आबादी महिलाओं की ही हैं.जो शिक्षक होने के साथ-साथ माता व पत्नी भी हैं.ऎसे में पर्व में 24 घंटे उपवास के बाद अगले दिन उन्हें वीक्षक की भूमिका निभाने में बाध्य करना उचित नहीं होगा.वही उन्होंने इन सभी बिंदुओं के मद्देनजर 3 अक्टूबर की परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने का निवेदन करते हुए कहा है क़ि यदि ऐसा होता है तो व्रतियों को रहत मिलेगी.