भ्रष्टाचार व अपराध के विरुद्ध युवा शक्ति चलायेगी चरणबद्ध आंदोलन
लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला कार्यालय में रविवार को जाप एवं युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष रवि चौरासिया एवं संचालन जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरासिया ने किया.मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि आगामी 08 अक्टूबर को होने वाली जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में युवा शक्ति व जाप के जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेगें.वहीं उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद युवा शक्ति प्रदेश में बढ़ रहे अपराध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी.साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं.यहां खुलेआम लोगों को गोलियों से भूंन दिया जा रहा है और पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है.दूसरी तरफ शराब व बालू माफियाओं का बोलबाला है.जिन्हें बड़े-बड़े सफेदपोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त है.
वहीं सुनील चौरासिया ने कहा कि आज किसान को देखने वाला कोई नहीं है.बात चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की,दोनों सत्ता में बने रहने के जुगत में लगे हैं और विपक्ष के नेताओं भी सत्ता प्राप्ति की जुगत में व्यस्त हैं.ऐसे में दोनों पक्षों को विकास से कोई लेना-देना नहीं रह गया है.वहीं उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद संगठन के कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और समस्याओं के निदान के लिए आंदोलन की जायेगी.साथ ही किसानों की समस्याओं के लिए सड़क से सांसद तक आवज बुलंद किया जायेगा.वहीं जाप एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास ने कहा कि आगामी 8 अक्टूबर को टाउन हॉल खगड़िया में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भाग लेगें.मौके पर अधिवक्ता सेल के जिला अध्यक्ष रंजीत रंजन,प्रखंड सचिव सुधीर दास,प्रखंड उपाध्यक्ष विक्की कुमार,प्रखंड महासचिव करण पासवान ,जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विक्की आर्या, जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ.श्रीकांत पोद्दार ,किसान प्रकोष्ठ रॉको के पंचायत अध्यक्ष अरविंद यादव, युवा शक्ति नेता मुकेश गांधी आदि उपस्थित थे.