मांगों को लेकर पंचायत-नगर शिक्षक संघ के बैनर तले अलौली में धरना
लाइव खगड़िया : बिहार पंचायत-नगर शिक्षक संघ के अलौली इकाई के बैनर तले शनिवार को अलौली प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार ने किया.मौके पर संघ के विभिन्न मांगों को विस्तार से रखा गया.जिसमें स्नातक प्रमोशन का लाभ शेष बचे हुए प्रखंड शिक्षकों को देने,अगस्त 2018 तक के जिओबी एवं एसएसए मद का वेतन सातवें वेतन के अनुरूप भुगतान करने,प्रखंड के सभी शिक्षकों का अंतर वेतन का भुगतान करने,शिक्षकों का हर कार्य प्रखंड संसाधन केंद्र में ही करने जैसी मांगें शामिल था.वहीँ अलौली प्रखंड के शिक्षक रणजीत कुमार,वचनदेव,सुरेन्द्र कुमार,सत्येंद्र कुमार,संजय कुमार,रतन केवट,शिवजी दास,राकेश प्रसाद सिंह,सीता सुमन,हेमंत कुमार,अमृति कुमारी,रजनीश कुमार,रुदल कुमार,प्रखंड सचिव विपुल कुमार विहंगम,अध्यक्ष सुबोध कुमार,मो.शहनवाज अदि ने भी संबोधित किया.
मौके पर निगरानी विभाग की टीम भी उपस्थित थे.जिन्होनें शिक्षकों की मांगों को जिला से राज्य स्तर तक पहुंचने की बातें कही.इस अवसर पर शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह सहित जिला इकाई के कई पदाधिकारी मौजूद थे.वही जिला कमिटी के उपाध्यक्ष रत्न पासवान,अनुशासन समिति के अध्यक्ष नीलेश चौधरी,प्रवक्ता राकेश कुमार,संयुक्त सचिव औरंगजेब आदि ने भी सभा को संबोधित किया.मौके पर जिला सचिव अशोक यादव ने शिक्षकों को शोषण करने वालों से बचने की सलाह दिया.वहीँ संघ के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन के पूर्व अलौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से फ़ोन पर बात कर शिक्षकों की मांगों के सन्दर्भ में पुनः अवगत कराया और समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करने का अनुरोध करते हुए सार्थक परिणाम सामने नहीं आने पर आंदोलन करने की बात कही.