गोगरी के बाढ पीड़ितों को राहत देने की मांग
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के रामपुर, बौरना, ईटहरी, बन्नी, गोगरी आदि गांवों के बाढ के कारण विस्थापित हुये परिवारों को राहत देने की मांग को लेकर शुक्रवार को रामपुर के सरपंच नूर आलम के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल को आवेदन सौंपा.इस संदर्भ में सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन में लिखा गया है कि अचानक बाढ़ आने से विस्थापित हुए परिवार की स्थिति खराब है.साथ ही किसानों का फसल के साथ उनका घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है.वहीं रामपुर के पूर्व मुखिया मंसूर अली ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित अनेकों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है.लेकिन आपदा विभाग के द्वारा पीड़ित परिवारों को सरकारी लाभ समय पर मुहैया नही कराया जा रहा है.
जबकि पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि मो. शमशेर आलम ने कहा कि रामपुर पंचायत के पश्चिम व पूरब मुहल्ला सहित मध्य के मुहल्ला में बहुत ऐसे गरीब परिवार हैं जिनका घर तक गिर गया.वहीं कहा गया कि जब रामपुर की स्थति ऐसी है तो बौरना, गोगरी, ईटहरी, बन्नी, शारदा नगर के स्थिति का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है.वहीं बताया गया कि यदि एक सप्ताह के अंदर बाढ़ राहत राशि का वितरण पीड़ितों के बीच नहीं हुआ तो बाढ़ पीड़ितों के साथ गोगरी अनुमंडल मुख्यालय का घेराव किया जायेगा.मौके पर रामपुर के मो. तसोवर आलम, वार्ड सदस्य फैयाज आलम, खुर्शीद आलम, फारूक आलम आदि उपस्थित थे.