Breaking News

नगर सभापति ने किया पोषण मेला का उद्घाटन

लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण मेला का आयोजन शुक्रवार को बापू मध्य विद्यालय के सभगार में किया गया. समेकित बाल विकास परियोजना ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जीविका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पोषण मेला का उद्घाटन नगर सभापति सीता कुमारी ने किया.

वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत बच्चों और महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए कार्य किया जाएगा.पर्याप्त पोषण मिलने से बच्चे स्वस्थ तथा सामान्य होंगे.जिससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने से वे बीमारी से दूर रहेंगे.साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ परिवार देश निर्माण में अपेक्षाकृत अधिक योगदान प्रदान करता है.वर्तमान समय में जागरूकता बढ़ी है और बेटी के जन्म पर भी खुशियां मनाने की परम्परा विकसित हुई है.वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए जा रहे इस मिशन का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ बनाना है. परिवार में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पौष्टिक आहार का पूर्ण ध्यान रखा जाना आवश्यक है.जिससे नवजात शिशु कुपोषण से दूर रहते हैं.

मौके पर आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदी द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी को काफी सराहा गया.वहीं बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन एक निश्चित समयावधि में देश को कुपोषण मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा है.जिसमें आंगनबाड़ी कार्मिकों के योगदान को काफी महत्वपूर्ण बताया गया.इस अवसर पर डीपीओ प्रियंका कुमारी के द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय पोषण मिशन से जन्म के समय बच्चों में कम वजन संबंधी समस्याओं का प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 2 प्रतिशत की कमी आएगी.मौके पर सीडीपीओ वनीता कुमारी, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक अरुण कुमार, महिला पर्यवेक्षक अन्नु वर्णवाल, नीलम देवी,रेणु कुमारी, ऐश्वर्या कुमारी,सीमा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका निर्मला कुमारी,मालनी सिन्हा, उर्वशी सिंह, रूपम यादव,प्रेमलता सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ.संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!