मृत्युंजय बने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष
लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार झा ने जिले के सदर प्रखंड के हजीपुर वार्ड नंबर 18 निवासी मृत्युंजय कुमार झा को संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है.वहीँ प्रदेश अध्यक्ष ने संघठन की नीतियों,उद्धेश्यों व सिद्धान्तों के अनुरूप कार्य करते हुए महासभा को मजबूत और शक्तिशाली बनाने की आशा व्यक्त करते हुए नवमनोनीत जिलाध्यक्ष से जिला कार्यकारिणी व प्रखंड अध्यक्षों के मनोनयन के लिए अधिकृत किया है.
दूसरी तरफ मृत्युंजय कुमार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.बधाई देने वालों में देवनंदन झा,बुल्लू कुमार,सीताराम पाठक,मनोरंजन कुमार अदि का नाम शामिल है.