जयंती पर याद किए गये भगत सिंह,दी गई श्रद्धांजलि
लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रानी सकरपुरा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरूवार को स्थानीय ए.एन.इंटर विद्यालय में भगत सिंह की जयंती मनाई गई.मौके पर छात्रों ने विद्यालय में भगत सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.वहीं संबोधित करते हुए इकाई के संयोजक अमन पाठक ने कहा कि देश भगत सिंह के बलिदान का ऋणी है.साथ ही हम सभी का भी लक्ष्य राष्ट्रहित होना चाहिए.
वहीं परिषद के अंकित कुमार व अमित कुमार ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि भगत सिंह हंसते-हंसते अपने देश की स्वतंत्रता के लिए स्वयं को न्योछावर कर दिया था.आज हम युवाओं को उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके बलिदान को नहीं भूलना चाहिए तथा हमें राष्ट्र की अखंडता के लिए प्रयासरत रहना चाहिए.जबकि परिषद के अविनाश कुमार,सौरव कुमार व छोटू कुमार ने छात्र हित से संबंधित कार्यों को भगत सिंह के लक्ष्य से जोड़कर निष्पादन करने की बातें कहते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य भगत सिंह के विचारों को आम छात्रों तक पहुंचाना है.वहीं परिषद के छात्र नेता अभिमन्यु व संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भगत सिंह के विचारों से प्रेरित होकर जो छात्र राष्ट्रहित में छात्र हित का कार्य कर रहें हैं उन्हें भी प्रेरित किया जाना चाहिए.क्योंकि हमारा देश उनकी बलिदान को कभी भूला नहीं सकता.
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कुमार सानू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति के कारण छात्र-छात्राओं का नेतृत्वकर्ता की राह बिगड़ता जा रहा है.जिससे उनमें भटकाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.जो समाज के लिए किसी खतरे से कम नहीं है.ऐसे में हमें राजनीति से ऊपर उठकर तथा वीर शहीदों के विचारों से प्रेरित होकर समाज निर्माण का कार्य करना चाहिए.वहीं भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने सकारात्मक व राष्ट्र हित की भावना के साथ छात्र हित के लिए कार्य करने पर बल दिया.मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संजय,मंजीत, शिवम, अंकित, मन्नू, रिपुंजय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.