Breaking News

अतिपिछड़ा समाज से JDU अतिपिछड़ा सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के मथुरापुर खेल मैदान में आगामी 21 अक्टूबर आयोजित होने वाले जदयू के अतिपिछड़ा सम्मलेन की सफलता के मद्देनजर बुधवार को गोगरी प्रखंड के राजधाम में एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता केदार प्रसाद सिंह एवं वीरेंद्र पटेल ने किया.मौके पर जदयू अतिपिछड़ा सम्मलेन की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.वही वक्ताओं ने कहा क़ि 2015 में जब नितीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे तो त्रिस्तरीय पंचायत/नगर निकाय में अतिपिछड़ा को 20 प्रतिशत आरक्षण देकर समाज में सम्मान दिया.जिससे इस समाज के कई लोग आज मुखिया,सरपंच,प्रमुख,जिला परिषद् के अघ्यक्ष,मेयर सहित कई अन्य पदों पर आसीन हैं.साथ ही इस समाज के लोगों में एक सामाजिक परिवर्तन आया.ऐसे में अतिपिछड़ा समाज के लोगों को भी नितीश कुमार के साथ खड़े रहने की जरूरत है.

वहीँ कहा गया की विकास के मामले में बिहार की सूरत बदल गई है.महिलाओ को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण,छात्र-छात्राओं के बीच साइकल योजना,पोशाक योजना,छात्रवृत्ति योजना,पुल-पुलियों व सड़को का निर्माण,महिला सशक्तिकरण की दिशा में स्वयं सहायता समूह का गठन कर महिलओं को आर्थिक संबल प्रदान करने सहित बिजली आदि के क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धि नितीश कुमार के नेतृत्व में रही है.

बैठक में आह्वान किया गया कि गोगरी प्रखंड से अतिपिछड़ा समाज के लोग बड़ी संख्या में शिरकत करें और पार्टी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष के विचारों को सुनेें.वही बताया गया क़ि सम्मलेन में पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अघ्यक्ष लक्ष्यमेश्वर राय भी मौजूद रहेंगे.

मौके पर विधान पार्षद सोनेलाल मेहता,जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,अतिपिछड़ा सम्मेलन के आयोजक सह राज्य परिषद सदस्य अशोक सिंह, महासचिव नवीन गोयनका, जिला उपाध्यक्ष अशोक राय,सुबोध पटेल,जिला परिषद सदस्य योगेन्द्र सिंह,चन्दन कश्यप,गोगरी प्रखंड उपाघ्यक्ष सुजीत कुमार सुमन,सुनील चौरसिया, निरंजन चौरसिया,अमित मुखिया,आमोद कुमार,राजेंद्र मण्डल अदि उपस्थिति थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!