Breaking News

नप सशक्त स्थाई समिति की बैठक में लिए गये कई अहम फैसले

लाइव खगड़िया : नगर परिषद् के सभागार में मंगलवार को नगर परिषद् की सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सह सशक्त स्थाई समिति के पीठासीन पदाधिकारी सीता कुमारी के द्वारा किया गया.मौके पर गत बैठक में लिए गये निर्णय की सम्पुष्टि करते हुए तत्कालिन पदाधिकारी विनोद कुमार के द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद किये कार्यो की समीक्षा की गई.साथ ही नगर परिषद के होल्डिंग एवं अन्य कर की वसूली की समीक्षा की गई  तथा करों की वसूली में पारदर्शीता बनाने हेतु सभी होल्डिंग करदाताओं की पंजी में संधारण करने को निर्देशित किया गया.

वहीं कार्यालय में चले रहे न्यायालयवाद के कार्यो के देख-रेख के लिए अधिवक्ता रखने की स्वीकृति प्रदान की गई.साथ ही कार्यालय कर्मी को ससमय कार्यालय आने तथा समय पर जनहित से जुड़े कार्यो का निष्पादित करने का निर्देशित किया गया.वहीं गंभीर बीमारी से पीड़ित मो. महफुज आलम, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, इन्दु देवी को बीस हजार रूपये अनुदान देने की स्वीकृति दी गई.मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सदस्य चन्द्रशेखर कुमार, आफरीन बेगम, पूनम कुमारी, रणवीर कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी रंजेश, कनीं अभियंता रोशन कुमार, प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार, स्थापना के अमरनाथ झा आदि उपस्थित थे.

Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!