पितृ पक्ष शुरू, जानिए श्राद्ध की तिथियां,नियम और महत्व

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : हिन्दू धर्म में मृत्यु के बाद श्राद्ध करना बेहद जरूरी माना जाता है.मान्यतानुसार अगर किसी मनुष्य के मृत्यु के उपरांत विधिपूर्वक श्राद्ध और तर्पण ना किया जाए तो उसे इह लोक से मुक्ति नहीं मिलती और उनकी आत्मा भूत के रूप में इस संसार में ही रह कर भटकता रहता है.संसारपुर निवासी पंडित अजय कांत ठाकुर ने बताया कि 25 सितम्बर से पूर्वजों के प्रति श्रद्धा कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है जो कि 9 अक्टूबर तक चलेगा.

पितृ पक्ष का महत्त्व :

ब्रह्म वैवर्त पुराण के अनुसार देवताओं को प्रसन्न करने से पहले मनुष्य को अपने पितरों यानि पूर्वजों को प्रसन्न करना चाहिए.हिन्दू धर्मशास्त्र के अनुसार भी पितृ दोष को सबसे जटिल कुंडली दोषों में से एक माना जाता है.पितरों की शांति के लिए हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक के काल को पितृ पक्ष श्राद्ध होता है.मान्यता है कि इस दौरान कुछ समय के लिए यमराज पितरों को मुक्त कर देते हैं ताकि वह अपने परिजनों से श्राद्ध ग्रहण कर सकें.

जानें श्राद्ध क्या है ?

ब्रह्म पुराण के अनुसार जो भी वस्तु उचित काल या स्थान पर पितरों के नाम उचित विधि द्वारा ब्राह्मणों को श्रद्धापूर्वक दिया जाए वह श्राद्ध कहलाता है.श्राद्ध के माध्यम से पितरों को तृप्ति के लिए भोजन पहुंचाया जाता है.पिण्ड रूप में पितरों को दिया गया भोजन श्राद्ध का अहम हिस्सा होता है.

क्यों जरूरी है श्राद्ध देना ?

मान्यता है कि अगर पितर रुष्ट हो जाए तो मनुष्य को जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.पितरों की अशांति के कारण धन हानि और संतान पक्ष से समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है.संतान-हीनता के मामलों में ज्योतिषी पितृ दोष को अवश्य देखते हैं.ऐसे लोगों को पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध अवश्य करना चाहिए.

श्राद्ध में है दिया जाता :

श्राद्ध में तिल, चावल, जौ आदि को अधिक महत्त्व दिया जाता है.साथ ही पुराणों में इस बात का भी जिक्र है कि श्राद्ध का अधिकार केवल योग्य ब्राह्मणों को है.श्राद्ध में तिल और कुश का सर्वाधिक महत्त्व होता है.श्राद्ध में पितरों को अर्पित किए जाने वाले भोज्य पदार्थ को पिंडी रूप में अर्पित करना चाहिए.श्राद्ध का अधिकार पुत्र,भाई, पौत्र, प्रपौत्र समेत महिलाओं को भी होता है.

श्राद्ध में कौओं का महत्त्व :

कौआ को पितरों का रूप माना जाता है.मान्यता है कि श्राद्ध ग्रहण करने के लिए हमारे पितर कौए का रूप धारण कर नियत तिथि पर दोपहर के समय हमारे घर आते हैं.अगर उन्हें श्राद्ध  का अंश नहीं मिलता तो वह रुष्ट हो जाते हैं.इस कारण श्राद्ध का प्रथम अंश कौओं को दिया जाता है.

किस तारीख में करना चाहिए श्राद्ध :

सरल शब्दों में समझा जाए तो श्राद्ध दिवंगत परिजनों को उनकी मृत्यु की तिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया जाना है.अगर किसी परिजन की मृत्यु प्रतिपदा को हुई हो तो उनका श्राद्ध प्रतिपदा के दिन ही किया जाता है. इसी प्रकार अन्य दिनों में भी ऐसा ही किया जाता है.इस विषय में कुछ विशेष मान्यता भी है जो निम्न हैं :-

* पिता का श्राद्ध अष्टमी के दिन और माता का नवमी के दिन किया जाता है.

* जिन परिजनों की अकाल मृत्यु हुई हो यानि किसी दुर्घटना या आत्महत्या के कारण हुई हो,उनका श्राद्ध चतुर्दशी के दिन किया जाता है.

* साधु और संन्यासियों का श्राद्ध द्वाद्वशी के दिन किया जाता है.

* जिन पितरों के मरने की तिथि याद नहीं है, उनका श्राद्ध अमावस्या के दिन किया जाता है.इस दिन को सर्व पितृ श्राद्ध कहा जाता है.

Share
Manish Kumar Manish

LIVE KHAGARIA

Recent Posts

25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार

25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार Read More

10 hours ago

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन Read More

10 hours ago

बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में… Read More

1 day ago

भीषण ठंड के बीच चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने बढ़ाया मदद का हाथ, सैकड़ों गरीबों को बांटे कंबल

भीषण ठंड के बीच चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने बढ़ाया मदद का हाथ, सैकड़ों… Read More

1 day ago

पसराहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 754 लीटर कोडीन सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पसराहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 754 लीटर कोडीन सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार Read More

1 day ago