एक साजिश के तहत विपक्षी पार्टियां सरकार व बिहार को कर रही बदनाम : सुहेली
लाइव खगड़िया : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता के द्वारा रविवार को जिला जदयू कार्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.मौके पर उन्होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.साथ ही अनर्गल बातों के द्वारा नफरत की राजनीति कर बिहार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही हैं.
मौके पर उन्होंने सरकार के उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2017 के जून से वर्ष 2018 के जून की तुलना करें तो आपराधिक घटनाओं में स्पष्ट कमी देखी जा सकती है.वर्ष 2017 के जून में जहां हत्या के 293 मामले दर्ज हुए थे.वहीं वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 272 पर रहा.जबकि छेड़छाड़ की घटनाओं का वर्ष 2017 में आंकड़ा 451 का रहा था.वहीं इस वर्ष जून में 417 घटनाएं सामने आई है.साथ ही उन्होंने बिहार में नक्सली हिंसा में कमी आने की बात कहते हुए बताया कि नक्सली हिंसा के मामले में तीसरे स्थान पर रहने वाला बिहार आज पांचवे स्थान पर है.वहीं उन्होंने बलात्कर के आरोपियों की चर्चा करते हुए कहा कि मामले पर सरकार व प्रशासन काफी सख्त है और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत सजा मिल रही है.
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की चर्चा करते हुए बताया कि इसके माध्यम से जाति व धर्म की बंधन से मुक्त होकर गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है.जबकि कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार की बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक तक 54100 रूपये का प्रत्यक्ष रूप से लाभ दिया जा रहा है.बिहार देश का पहला राज्य है जहां नौकरियों में बेटियों की 35 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की गई है.साथ ही उन्होंने सड़क,बिजली सहित हर क्षेत्र में बिहार को अग्रसर बताया.
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि 13 वर्षों से सत्ता से दूर रहना उन्हें पच नहीं रहा है.जिससे तिलमिलाकर वे एक साजिश के तहत सरकार व बिहार को बदनाम कर रहे हैं.मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,महासचिव संजय कुमार, प्रवक्ता सुमित कुमार सिंह,राज्य परिषद सदस्य साधना देवी,उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद साहबउद्दीन,सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल, अलौली प्रखंड अध्यक्ष लोहा सिंह,महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार,दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.
यह भी पढें : नयागांव विद्यालय : अनावरण,उद्घाटन व शिलान्यास की लगी झड़ी