Breaking News

CPI नेता बालेश्वर सदा के सम्मान में झुका पार्टी कार्यालय में झंडा

लाइव खगड़िया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद सदस्य सह गौड़ाचक पंचायत के पूर्व मुखिया बालेश्वर सदा के आकस्मिक निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई है.सीपीआई के सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया ने कहा है कि कॉमरेड बालेश्वर सदा एक सच्चे निष्ठावान कम्युनिस्ट कार्यकर्ता थे.जो अलौली में चल रहे भूमि आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल रहे थे.साथ ही उन्होंने कहा है कि जब पार्टी द्वारा लगातार आंदोलन व संघर्ष किया जा रहा है ऐसे वक्त में उनका जाना एक अपूर्णीय क्षति है.दिवंगत नेता के सम्मान में सीपीआई जिला पार्टी कार्यालय का झंडा भी झुका दिया गया है.
दूसरी तरफ कम्युनिस्ट नेता बालेश्वर सदा का दाह संस्कार उनके पैतृक गांव गौड़ाचक में हुआ तथा मुखाग्नि उनके भतीजा सुरेंद्र सदा ने दिया.दाह संस्कार के मौके पर सीपीआई बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह, सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहित सदा, अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा, जिला परिषद सदस्य रामदास यादव, पृथ्वी चंद्र ताती, परमेश्वर मुखिया, संजू देवी, रामबली सिंह, नीरस राम, रामपरी देवी, रामनाथ यादव, अलौली के पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, गौड़ाचक के सरपंच प्रमोद यादव, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रंजय यादव सहित दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया.
वहीं सीपीआई के अंचल मंत्री मनोज सदा ने बताया कि 3 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय गौड़ाचक में कॉमरेड बालेश्वर सदा की श्रद्धांजलि सभा रखी गई है. जिसमें सीपीआई के राज्य मंत्री सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह,राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह,जिला सचिव प्रभाकर सिंह एवं सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया भी शिरकत करेंगे.
यह भी पढें : नशा मुक्त भारत ने चलाया स्वच्छता अभियान

Check Also

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

error: Content is protected !!