Breaking News

युवा राजद के प्रदेश महासचिव ने किया मेला का उद्घाटन

लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड के मड़ैया आलम बाजार के खेल मैदान में मुहर्रम के अवसर पर लगने वाला मेला का उद्धाटन शुक्रवार को युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया.

मौके पर विभिन्न पंचायतों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.वहीं युवाओं के द्वारा पेश किये गये करतब ने लोगों को अपने दांतों तले अंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया.इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को त्योहार की बधाई देते हुए आपसी सौहार्द व भाई-चारे का संदेश दिया.साथ ही उन्होंने सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाये जाने पर स्थानीय लोगों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन प्रदेश भर में होना चाहिए.

मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष ग्यासउद्दीन, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोबारक राइन,राजद जिला उपाध्यक्ष रब्बूल आलन,कांग्रेस के मोहम्मद असलम,मोहम्मद इरशाद,मोहम्मद हबरार,मोहम्मद इस्लाम,मोहम्मद अयूब,मोहम्मद खुर्शीद,मोहम्मद मस्तान,रवि यादव,मिथिलेश मंडल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!