Breaking News

रैली की सफलता के मद्देनजर CPI के कार्यकर्ता पदयात्रा पर

लाइव खगड़िया : सीपीआई का पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली की सफलता के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला भर में पदयात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है.इस क्रम में अलौली अंचल में सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया एवं अंचल मंत्री मनोज सदा के नेतृत्व में 14 सितंबर से ही पदयात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है.जिसमें बड़ी संख्या में सीपीआई कार्यकर्ता पैदल यात्रा कर गांव-गांव जाकर जनता को मोदी सरकार की विफलता के बारे में बता रहे हैं.साथ ही जगह-जगह सभा का भी आयोजित किया जा रहा है.पदयात्रा कार्यक्रम 14 सितंबर को अलौली के ईमली से शुरु हुआ और उरदाह,नवटोलिया,बहादुरपुर,गौराचक,छिलकौड़ी,भगवानपुर,बुधौरा, बूढ़ी घाट,उखरौड़ा, बुधौरा प्रास टोल, हरिपुर,पर्री, बुढ़वा,मछरा डीह, लदौरा डीह, बगुलिया,लड़ही का भ्रमण करते हुए 19 सितंबर को मुरली,चनपुरा,अहुना, बलुआहा,रटनाहा, धिमकी,तिलक नगर, कामाथान के रास्ते इचारुआ पहुंच कर समाप्त हुआ.

मौके पर पुनीत मुखिया ने बतया कि ए्नडीए सरकार की वादाखिलाफी, नाकामयाबी, साम्प्रदायिक एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तथा शिक्षा,स्वास्थ व रोजगार के लिए सीपीआई द्वारा बड़ी रैली का आयोजन किया गया है.वहीं उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जनता में व्यापक आक्रोश दिख रहा है और पद यात्रा के दौरान जनता का सीपीआई को भरपूर समर्थन मिल रहा है.जबकि अंचल मंत्री मनोज सदा ने बताया कि अलौली अंचल से 6 हजार लोगों को रैली में ले जाने टारगेट लिया गया था.लेकिन जनसमर्थन को देकर यह संख्या बढ़ जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.वहीं उन्होंने बताया कि पदयात्रा 23 सितम्बर तक अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में चलेगा.मौके पर रोहित सदा,अमीर राम,संजू देवी, पृथ्वी चन्द्र तांती,संजू देवी,सकुणा देवी,झुना देवी,उमेश  मुखिया, कपिलदेव सदा,बेचन सदा,फुलेश्वर सदा,अरविंद राम,भूषण यादव आदि उपस्थिति थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!