बैठक में ‘सबकी योजना सबका विकास’ कार्यक्रम की दी गई जानकारी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के स्वयं सहायता समुह भवन में मंगलवार को ‘सबकी योजना सबका विकास ” कार्यक्रम के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि शंकर ने किया.
मौके पर उन्होंने “सबकी योजना सबका विकास” कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत के ग्राम पंचायतों में तीन ग्राम सभा कर पंचायत की विकास से सम्बंधित योजनाओं का एक प्लान तैयार करना है और यह कार्य 2 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच हर हालत में पूर्ण कर लेना है.ताकि ससमय इस प्लान को सरकार के पास भेजा जा सके और उसी आधार पर पंचायत को राशि उपलब्ध किया जाना है.वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत अंतर्गत हर गांव के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित कर वर्ष 2019-20 के लिए ‘ग्राम पंचायत विकास योजना’ का प्रारूप तैयार करना है.
साथ ही उन्होंने बताया कि पंचायत विकास की तैयार की गई योजना 2 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2018 तक तीन चरणों में ग्राम सभाओं में अनुमोदन हेतु पेश की जाएगी और ग्रामसभा के अनुमोदनोपरांत ग्राम पंचायत विकास योजना का अंतिम प्रकाशन 30 नवम्बर 2018 तक किया जाएगा.मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव, आवास सहायक, विकास मित्र व पंचायत से जुड़े कर्मी उपस्थित थे.