विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर काशिमपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
लाइव खगड़िया : जिले के काशिमपुर पंचायत के काशिमपुर गांव के बाबा विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन सोमवार को भक्ति,श्रद्धा व धूमधाम से किया गया.इस अवसर पर मंदिर में विधा-विधान के साथ बाब विश्वकर्मा की पूजा की गई. वहीं पूजा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी आयोजन किया गया.जिसका उद्धाटन सीआरपीएफ कोबरा के जवान लालो कुमार ने किया.मौके पर उन्होंने युवाओं के इस आयोजन की सराहना किया.
गौरतलब है कि कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय युवाओं के द्वारा किया गया था.वहीं युवा जदयू के पूर्व प्रखंड विक्रम कुमार ने युवाओं की एकता पर बल देते हुए अगले वर्ष इस आयोजन को और भव्य करने की बातें कही.मौके पर हर्षवर्धन कुमार,हिम्मत कुमार,हेमंत कुमार,रंजीत उर्फ बच्चा,बिपिन,राजा,बिक्की,बिरजू,रोहित,अमित,संजीव,मनीष,लाला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
