भाजपा नगर इकाई की बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की एक बैठक रविवार को नगर अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई.मौके पर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश के द्वारा दिये गये 23 कार्यक्रमों पर चर्चाएं की गई.वहीं बताया गया कि 17 से 25 सितंबर तक काव्यांजलि कार्यक्रम एवं 17 सितंबर की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया जायेगा.वहीं 17 सितम्बर को ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाये जाने वाले स्वास्थ्य शिविर में कार्यकर्ता सहयोग करेंगे.जबकि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयुष्मान भारत का शुभारंभ के उपरांत इस कार्यक्रम को भी जन-जन तक पहुंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा.जिसके तहत गरीब परिवारों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.साथ ही 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और 29 सितंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाई जाएगी.इस क्रम में शहीद परिवारों से मिलकर उनका सम्मान किया जाना है.
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सह एमएलसी प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने कहा की भाजपा के कार्यकर्ता दिन-रात अपने बूथ को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.ताकि 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पुन: सत्ता में वापस लाया जा सके.साथ ही सरकार के द्वारा चलाया जा रहा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर तबके तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक कृष्ण मोहन प्रसाद ने पार्टी के आगामी सभी कार्यक्रमों का विस्तार से चर्चा किया.मौके पर नगर महामंत्री राजेश कुमार,मंत्री सत्येंद्र कुमार,रितेश शर्मा,बूथ अध्यक्ष देवानंद स्वामी,ललन कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार,कन्हैया कुमार,संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

