जिले के राजनीतिक मैदान में गुगली पर रालोसपा ने जड़ा जोरदार छक्का
लाइव खगड़िया : आश्वासन पर आश्वासन… तारीख पर तारीख…करीब 8 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका इंतजार जिले के बेलदौर प्रखंड सहित कोसीवासियों को वर्षों से था.मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रालोसपा के उग्र आंदोलन के बाद स्थानीय प्रशासन ने एनएच 107 के डुमरीघाट स्थित बी.पी.मंडल सेतु के जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत 25 सितम्बर से पुल को पैदल व बाइक परिचालन के लिए खोल दिये जाने का आश्वासन दिया है.वहीं रालोसपा नेताओं ने बताया है कि प्रशासन के द्वारा पुल से परिचालन की तारीख घोषित कर दिये जाने के बाद आंदोलन को समाप्त किया गया है.
आंदोलन का नेतृत्व रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ई.धर्मेन्द्र, जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू कर रहे थे.जबकि मौके पर रालोसपा के बेलदौर विधानसभा सदस्य सह संगठन सचिव शैलेन्द्र कुमार वर्मा,स्वच्छता के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह,मानसी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव,बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर भगत,जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार,जिला महासचिव प्रकाश कुमार,युवा रालोसपा के महासचिव परमानंद सिंह,सदर प्रखंड अध्यक्ष सकेब अहमद,रामाशंकर वर्मा,चौथम प्रखंड उपाध्यक्ष धीरज कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थिति थे.बताया जाता है कि इस आंदोलन की सफलता के लिए रालोसपा विगत सप्ताह भर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही थी.
दूसरी तरफ रालोसपा के लिए यह आंदोलन राजनीतिक लिहाज से कई मायनों में मील का पत्थर साबित हो सकता है.गौरतलब है कि क्षतिग्रस्त बी.पी.मंडल सेतु से परिचालन बाधित होना जिले के कुछ प्रमुख समस्याओं में एक थी.हलांकि इस बीच पुल से परिचालन बहाल होने की समय-सीमा पूर्व में भी कई बार निर्धारित की जाती रही थी.लेकिन जैसे-जैसे वक्त नजदीक आता जाता वैसे-वैसे पुल से परिचालन बहाल होने का समय भी आगे बढता रहा था.ऐसे में पुल पर से परिचालन शुरू होने की संभावित तिथि को क्रिकेट का एक अबूझ गेंद गुगली माना जाने लगा था.जिसकों लेकर बेलदौर प्रखंड सहित जिलेवासियों में आक्रोश की चिंगारी भी फूटने लगी थी.
हाल में रालोसपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता ई.धर्मेन्द्र ने लोगों के दुखते रग पर हाथ रखा और आंदोलन की सफलता के साथ ही उन्होंने जिले के राजनीतिक मैदान के अपनी नई पारी में एक रहस्यमयी गुगली बॉल पर जोरदार छक्का जड़ दिया.