फरकिया के लाल ‘शिवम बिहारी’ के अंग्रेजी गाना पर झूम रहा जमाना
लाइव खगड़िया : वैसे तो संगीत ही एक साधना है लेकिन जब कोई गायक अपनी भाषा व बोली से इतर किसी अन्य भाषा में सुर सजाने लगे तो उनकी मेहनत व लगन को दाद देनी ही होगी.बात यदि अंग्रेजी गाने की हो तो उसे किसी हिन्दीभाषी के लिए सुर देना तो दूर की बात समझना तक मुश्किलों भरा होता है.लेकिन फरकिया के एक प्रतिभाशाली युवा गायक ने ना सिर्फ ऐसा कर दिखाया बल्कि उनकी आवाज के इन अंग्रेजी गाने को काफी सराहा भी जा रहा है.
जिले के गोगरी प्रखंड के पौरा पंचायत के पौरा गांव निवासी चर्चित लोकगायक सुनील छैला बिहारी व गायिका अनीता बिहारी के पुत्र शिवम बिहारी यूं तो अपने माता-पिता के साथ अंगिका व भोजपुरी गीतों में अपनी सुर बचपन से ही सजाते आ रहे हैं.लेकिन अब शिवम के अंग्रेजी गीतों की धूम भी मचने लगी है.एक प्रसिद्ध लोकगायक परिवार में जन्म लेने वाले शिवम बिहारी ने अपने माता-पिता के तर्ज से कुछ अलग करने की ठानी और वो सफल भी होते दिखने लगे हैं.
बताया जाता है कि उन्हें बचपन से ही गायन में दिलचस्पी थी और उनके माता-पिता ने उनकी इस प्रतिभा को उसी वक्त परख भी लिया था.बचपन से ही उन्हें संगीत की तालीम दिया जाने लगा.संगीत की साधना में शिवम ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और वो जल्द ही अपने पिता के साथ स्टेज पर दिखने लगे.साथ ही उनकी लोकप्रियता को देखते हुए देश की प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने भी पिता-पुत्र की जोड़ी को कई एल्बमों में जगह दी और वो हिट भी रही.इस बीच शिवम अपनी अलग पहचान बनाने में भी सफल होते दिख रहे हैं.
शिवम बिहारी की आवाज में एक अंग्रेजी गाना का कुछ अंश भी सुन लें :
शिवम ने हाल ही में हॉलीवुड के चर्चित गायक जेन मल्लिक,जस्टिन वीवर,जोशिलिन के कुछ प्रसिद्ध गानों को जब अपनी आवाज दी तो धूम मच गई.इन दिनों उनके आवाज से सजी अंग्रेजी गाने चर्चाओं में है.यू-ट्यूब पर इन गानों को हजारों लोगों के द्वारा सुना व सराहा जा चुका है.वहीं यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढती ही जा रही है.