Breaking News

जदयू जिलाध्यक्ष ने किया सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान

लाइव खगड़िया : जदयू के चित्रगुप्तनगर स्थित जिला कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ की एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने किया.इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भी मौजूद थे.मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक कार्यों की जानकारी एवं मुख्यमंत्री का संदेश घर-घर तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि ताकि लोगों तक सरकार के न्याय के साथ विकास के संकल्प की जानकारी पहुंच सके.साथ ही उन्होंने कार्यकर्तओं को मुख्यमंत्री के सात निश्चय की जानकारी विस्तार से दिया.वहीं बीएलए पर भी चर्चा हुई.मौके पर सैनिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार,जिला महासचिव अमरकांत वर्मा, ललन सिंह व राधारमण सिंह,मानसी प्रखंड अध्यक्ष रमेश ठाकुर,चौथम प्रखंड अध्यक्ष आर.के.मिश्रा,परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष कैलाश मंडल,गोगरी प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार,बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष महराज सिंह,अलौली प्रखंड अध्यक्ष गीता राय,प्रदेश सचिव सुबेदार सुरेश सिंह आदि मौजूद थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस समारोह

धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस समारोह

error: Content is protected !!