घटना के उपरांत घायलों को आनन-फानन में परबत्ता अस्पताल लाया गया.जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.बताया जाता है कि ट्रक महेशखुंट से अगुवानी की और जा रहा था.जबकि कार अगुवानी से महेशखुंट की और जा रही थी.इसी दौरान दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.मामले की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.साथ ही दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर लिए जाने की खबर है.
2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी