लाइव खगड़िया : युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए खगड़िया को आपदाग्रस्त जिला घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि जिले का कुछ भाग बाढ से त्रस्त हैं तो कुछ भागों में सुखाड़ की स्थिति है.ऐसी परिस्थिति में जिले को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने का ही एक मात्र विकल्प बचता है.ताकि बाढ व सुखाड़ पीड़ितों को मुआवजा सहित अन्य लाभ मिल सके.वहीं उन्होंने कहा कि निति आयोग द्वारा जारी देश के सबसे पिछड़ा 13 जिलों में खगड़िया भी शामिल है.मौके पर उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यदि जिला विकास की पर अग्रसर है तो फिर ऐसी तस्वीरें क्यों उभर कर सामने आ रही है.वहीं उन्होंने विकास के दावे को झूठा करार देते हुए जिले में ईमानदारी भरा विकासात्मक कार्य पर बल दिया.
जबकि उन्होंने बाढ की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि पशुपालक को पशुओं के लिए चारा तक उपलब्ध कराया गया है और ना ही बाढ से घिरे पशुओं को ऊंचे स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था ही की गई है.वहीं उन्होंने रहीमपुर दक्षिणी,मथार,बरखंडी टोला,जंगली मंडल टोला,कारू मंडल टोला,सोसाइटी टोला,एकनिया,इंग्लिश टोला,जंगली टोला आदि को बाढ से व्यापक रूप से प्रभावित होने की बातें कहते हुए यहां जल्द पशुचारा सहित राहत सामग्रियों के वितरण की मांग किया.वहीं बाढग्रस्त क्षेत्रों में नाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने की बातें कही गई. मौके पर रविश यादव,जयराम यादव, रब्बूल आलम आदि मौजूद थे.
Check Also
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform