Breaking News
IMG 20260125 WA0015

मुरादपुर दियारा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुंगेर के 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध आग्नेयास्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में खगड़िया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। परबत्ता थाना पुलिस ने डीआईयू (DIU) और एसटीएफ (STF) के साथ एक संयुक्त छापेमारी कर मुरादपुर दियारा इलाके में चल रही एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई

गोगरी एसडीपीओ साक्षी कुमारी ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण की गुप्त सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। सूचना के सत्यापन के बाद परबत्ता थाना पुलिस, एसटीएफ और डीआईयू की टीम ने मुरादपुर दियारा में घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपी रंगे हाथ अवैध हथियार बनाते हुए पकड़े गए।

बरामदगी का विवरण

​पुलिस ने मौके से हथियारों का जखीरा और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए हैं, जो एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं:

  • हथियार: 02 देसी पिस्टल और कई अर्द्धनिर्मित देसी पिस्टल।
  • कारतूस: भारी मात्रा में जिंदा कारतूस/गोलियां।
  • उपकरण: हथियार निर्माण में प्रयुक्त लोहे के सांचे, ड्रिल मशीन, कटिंग पार्ट्स, स्प्रिंग, प्लेट और अन्य कच्चा माल।

56% OFF ON AMAZON, CLICK HERE & ORDER NOW

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

​पकड़े गए तीनों आरोपी मुंगेर जिले के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. गोविन्द उर्फ कबीर (40 वर्ष)
  2. मो. सदीक उर्फ साथी (45 वर्ष)
  3. लड्डू मण्डल उर्फ देवी मण्डल (40 वर्ष)

Check Also

IMG 20260124 213034

सरस्वती पूजा के अवसर पर खेलों का महाकुंभ, मुरादपुर में फुटबॉल तो माधवपुर में वॉलीबॉल की धूम

सरस्वती पूजा के अवसर पर खेलों का महाकुंभ, मुरादपुर में फुटबॉल तो माधवपुर में वॉलीबॉल की धूम

error: Content is protected !!