लाइव खगड़िया : लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की रिकॉर्ड भागीदारी सुनिश्चित करने और चुनावी प्रक्रियाओं में उत्कृष्ट नवाचार के लिए खगड़िया के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार को राज्यस्तरीय “Best Electoral Practices Award 2025” के लिए चयनित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जाएगा।
इन उपलब्धियों के लिए मिला सम्मान
श्री नवीन कुमार के नेतृत्व में खगड़िया जिले ने ‘विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision)’ अभियान के दौरान राज्य स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। उनकी सफलता के मुख्य स्तंभ निम्नलिखित रहे:
- नवाचारी अभियान: जिले भर में वाहनों पर स्टिकर ड्राइव और “हर घर दस्तक” जैसे कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता फैलाई गई।
- महिला सशक्तिकरण: पंचायत स्तर पर आयोजित ‘महिला चौपाल’ ने ग्रामीण महिलाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई।
- प्रभावी निगरानी: कुशल योजना और सतत मॉनिटरिंग के कारण चुनावी डेटा और मतदाता सूची में पारदर्शिता सुनिश्चित हुई।
40% OFF ON AMAZON, CLICK HERE & ORDER NOW
आंकड़ों में खगड़िया की ऐतिहासिक छलांग
जिलाधिकारी के दूरदर्शी नेतृत्व का सबसे बड़ा प्रमाण पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में आई जबरदस्त वृद्धि है. जिले ने निर्वाचन के क्षेत्र में सांख्यिकीय दृष्टि से एक अभूतपूर्व मिसाल पेश की है। जिलाधिकारी के प्रयासों का ही परिणाम है कि जिले के कुल मतदान प्रतिशत में पिछले चुनाव की तुलना में लगभग 10% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई है.

विशेष रूप से महिला मतदाताओं की सहभागिता में क्रांतिकारी बदलाव देखा गया है। जिले में महिला मतदान का स्तर, जो पहले 63.19% था, वह अब बढ़कर 73.53% तक पहुँच गया है। इस प्रकार महिलाओं की भागीदारी में 10.34% की स्पष्ट वृद्धि हुई है, जो न केवल प्रशासनिक सफलता है बल्कि जिले में बढ़ती राजनीतिक चेतना का भी प्रतीक है।
यह उपलब्धि दर्शाती है कि यदि प्रशासनिक दक्षता और जन-सहभागिता का सही मेल हो, तो लोकतांत्रिक मूल्यों को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
